CRIME Violent Crimes

इंजीनियर की हत्या मामले में कथित प्रेमिका को किया गिरफ्तार

Published By Rahul kumar on | 20-Jan 2025

Share: | | | Visits: 12


इंजीनियर की हत्या मामले में कथित प्रेमिका को किया गिरफ्तार

इटावा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इंजीनियर की हत्या की घटना कारित करने वाली 01 वाँछित अभियुक्ता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया यूपी 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी राघवेंद्र यादव निवासी वृन्दावन कालोनी थाना सिविल लाइन ने अपने घर में आग लगा ली है। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पुलिस, जनपदीय फोरेंसिक टीम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम तथा फोरेसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये अधजली अवस्था मे मिले मृतक राघवेन्द्र उपरोक्त के शव को कब्जे मे अग्रिम कार्यवाही करायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन मे उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया। मृतक राघवेन्द्र उपरोक्त के पुत्र प्रिन्स यादव पुत्र राघवेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सुभानपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया हाल निवासी वृन्दावन कालोनी थाना सिविल लाइन द्वारा थाना सिविल लाइन पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि रात्रि को मेरी माँ द्वारा


मेरे पिता की हत्या कर दी गयी जिसके क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्ता पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं 01 अन्य वांछित अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी ।


इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु०अ०सं० 05/2025 से सम्बन्धित 01 अभियुक्ता को आईटीआई चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम निरी० यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ०नि० सिपाहीलाल, का० मोहित, म०का० संजना जुरैल द्वारा कार्यवाही की गई।

Comments

Leave a Comment
Search
Related News
YOUR DISTRICT NEWS
Subscribe
Top Trending
Popular Videos
Subscription successful!