Published By on | 21-Jan 2025
इटावा/जसवंतनगर:-थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली के ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने कृष्णा ढाबा से सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से 650 लीटर ट्रांसफॉर्मर तेल के साथ चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में की गई। इस कार्रवाई में पता चला कि आरोपी ग्राम केवाला का रहने वाला है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह ट्रक ड्राइवरों से सस्ते दामों में ट्रांसफॉर्मर तेल खरीदकर किसानों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफाखोरी करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी इसी तरह की चोरी का एक मामला दर्ज है।
क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामसहाय सिंह, उपनिरीक्षक ललित किशोर चतुर्वेदी और तीन अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना जसवंतनगर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट :-सुशील कान्त