Published By on | 22-Jan 2025
इटावा
जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैनपुर नागर उच्च प्राथमिक विद्यालय से अभिलेख सहित कई सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने बताया आधा दर्जन विद्यालय से संबंधित रजिस्टर व अन्य जरूरी कागजात चोर-चोरी कर ले गए हैं।सफाई कर्मी मनीष प्रजापति ने बताया कि रोज की तरह में ज़ब विद्यालय आया तो देखा कि विद्यालय ताले टूटे पड़े देख सन्न रह गया इसके बाद मैंने तुरंत विद्यालय की मैडम को विद्यालय में ताले टूटे पड़े होने सूचना दी सूचना पर पहुंची। प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने कम्पोजिट विद्यालय जैनपुर नागर के ऑफिस व कक्षाओं के कुण्डे कटे व ताले टूटे हुए देख घटना की सूचना विद्यालय स्टॉफ एवं मेरे द्वारा 112 नम्बर पर फोन कर के दी खबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे विद्यालय का विधिवत मुआयना किया जिसमें कम्प्यूटर,हार्ड डिस्क, खाद्यान्न, सिलेण्डर, पंखे, कैमरा, डिस्प्ले, स्टीकर, बर्वन रेडियो इत्यादि सामान चोरी हुए पता पड़ा,आपको बता दे कि पूर्व में विद्यालय में 2019 में चोरी हुई थी। क्षेत्र में इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है,अगले वर्ष टकपुरा में 2 बार, कच्छपुरा 2 बार चोरी हुई मगर हर बार पुलिस के हाथ खाली ही रहे अब देखना यह है कि चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित होगी, या चोरियों पर अंकुश लगेगा या फिर चोरी की घटनाएं लगातार विद्यालयों में होती रहेगी।
पुलिस में तहरीर देकर प्रधानाध्यापिका ने कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट :- सुशील कान्त