Published By Ajeet Kumar on | 09-Sep 2024
*फतेहपुर: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अवैध अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग मौन*
फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति का एक और गंभीर मामला सामने आया है। बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बोर्ड और बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के कई अस्पताल बेखौफ तरीके से संचालित हो रहे हैं। इन अस्पतालों में न तो योग्य डॉक्टर हैं और न ही प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी, बावजूद इसके ये अस्पताल बुखार जैसी छोटी बीमारियों से लेकर गंभीर ऑपरेशन तक करने में संकोच नहीं करते।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन अस्पतालों में 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक के ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जो न केवल मरीजों की जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि दलालों के माध्यम से गरीब ग्रामीण जनता का शोषण भी करते हैं। इन अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है, लेकिन फिर भी इनका संचालन खुलेआम जारी है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को इन अवैध अस्पतालों के बारे में पूरी जानकारी है। लेकिन विभाग की मिलीभगत और मेहरबानी के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। यह मामला लोधीगंज स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास के क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां ऐसे कई अवैध अस्पताल सक्रिय हैं।
स्थानीय जनता ने इस पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि इन अवैध अस्पतालों पर रोक लगाई जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।