Published By Rahul kumar on | 03-Oct 2024
जसवन्त नगर। दशहरा और दीपावली पर्व के मद्देनजर एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने गुरुवार को सीओ नागेन्द्र चौबे के साथ नगर के थोक पटाखा विक्रेता के गोदाम का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक चेक किया।
नगर में हाइवे से सटे केस्थ गाँव के तिराहे पर एननुद्दीन के पटाखा गोदाम में एसडीएम व सीओ ने चेकिंग की। वहां उन्होंने पटाखा विक्रेता के पूरे दस्तावेज जांचे और उपलब्ध पटाखों से बिलों का मिलान किया। उन्होंने लाइसेंसधारक को दिशा-निर्देश दिए कि ग्राहकों को पटाखे बेचते समय पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। एक जगह ज्यादा भीड़ भी एकत्र नहीं होने पाए। एसडीएम ने कहा कि प्रतिष्ठान में आग बुझाने के उपकरण आदि की भी समुचित व्यवस्था हो और उपकरण पूरी तरह काम करें। उन्होंने आग बुझाने के उपकरणों की भी बारीकी से जांच की।
पटाखा गोदाम में स्टॉक और अग्निशमन उपकरण को चेक किया गया। एसडीएम ने बताया कि फायर उपकरण सही हालत में मिले हैं। पटाखा विक्रेताओं को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया। पटाखा विक्रेताओं से कहा गया कि वह रिटेल में पटाखा बेचने वालों की जानकारी रजिस्टर दर्ज करे जो आपसे बिक्री के लिए खरीद कर ले जा रहे हैं।
वहीँ सीओ नागेन्द्र चौबे ने कहा कि गोदाम के पास पर्याप्त मात्रा में बालू और पानी के साथ अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध होने चाहिए। इस दौरान एसडीएम के साथ सीओ और निरीक्षक रामसहाय सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
फोटो:-पटाखा गोदाम को चेक करते हुए एसडीएम और सीओ।