Published By Rahul kumar on | 11-Aug 2024
*जितेंद्र बहादुर सिंह*
लखनऊ।लखनऊ नादरगंज पॉवर हाउस में नए जे ई राजकुमार यादव की पोस्टिंग जबसे हुई हैं तब से लगातार मानक के विपरीत अवैध कनेक्शन बाटने का सिलसिला लगातार जारी हैं। हालांकि इनके कारनामे लगातर खबरो में प्रकाशित हो रहे हैं। अधिशासी अभियन्ता का कहना की जाँच प्रक्रियाधीन हैं
आपको बताते चले सूत्रों के मुताबिक कुछ ऐसे कनेक्शन और निकल के सामने आए हैं जो कि मानक के विपरीत हैं। दिनेश कुमार सिंह अली नगर सुनहरा अकाउंट नंबर 3378764469
मो जब्बून तपोवन नगर मीटर नंबर inc 06422 13696288
अर्चना दुबे हरिओम नगर मीटर नंबर 27721541nco4821
ये सारे कनेशन मानक के विपरीत अवैध रूप से दिए गए हैं देखना यह की अखबार में प्रकाशित हो रही खबरों को अधिकारी कितना संज्ञान में लेते हैं और उस पर कितनी कार्यवाही होती है या फिर जाँच प्रक्रियाधीन ही रहेगी।