Published By Rahul kumar on | 06-Oct 2024
*जितेंद्र बहादुर सिंह*
लखनऊ।महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम "मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेज़-5 के अंतर्गत माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 का शुभारंभ किया गया है।जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्त्व मे दिए कार्ययोजना की थीम *एक दिन की जिलाधिकारी बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम* किया गया।जिसमें बालिका संध्या शुक्ला,भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज को एक दिन का सांकेतिक "प्रशासनिक अधिकारी" बनाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं तथा बालिकाओं के प्रति जागरूकता दी गई जिससे उन्हें संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिल सके।
जिला प्रशासन की तरफ से बालिका को माननीय प्रधानमंत्री जी की पुस्तक "*द एग्जाम वॉरियर्स*" भेंट की गई। साथ ही सम्बन्धित समस्याओं व मुद्दों तथा साइबर सुरक्षा, बाल विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता, हेल्पलाइन नम्बर स्किलिंग पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की यथा पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य ,स्पॉन्सरशिप योजना, समाज कल्याण विभाग की योजनाओ तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित समस्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई जिससे बालिका संध्या शुक्ला अपने विद्यालय तथा आसपास के लोगों को जागरुक कर सके एवं पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ ले सकें कार्यक्रम में यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर रिजवाना, संरक्षण अधिकारी, श्री सूर्यकांत चौरसिया उपस्थित रहे।