Health Women's Health

फतेहपुर गोपालगंज औचक निरीक्षण कर सीएमओ ने खंगाले दस्तावेज

Published By Ajeet Kumar on | 09-Jul 2024

Share: | | | Visits: 75


फतेहपुर गोपालगंज औचक निरीक्षण कर सीएमओ ने खंगाले दस्तावेज

औचक निरीक्षण कर सीएमओ ने खंगाले दस्तावेज 


चौडगरा, फतेहपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज की ब्यवस्थाओं की सत्यता को परखने के लिए सोमवार को सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लेबर रूम, स्टाक रजिस्टर, ओपीडी, औषधि कक्ष की ब्यवस्थाओं के साथ साथ परिसर की साफ-सफाई व जल निकासी की ब्यवस्था की सत्यता को परखा। जिन्होंने पीएचसी के दस्तावेज भी खंगाल ओपीडी रजिस्टर में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के साथ प्रसव केंद्र के भर्ती रजिस्टर को भी जांचा। इस दौरान खुले में पड़ी दवाओं व अन्य उपचार सामग्रियों व कूड़े के ढेर में पड़े स्टॉक रजिस्टर को देख वह स्वास्थ्य अधीक्षक के ऊपर बिफर पड़े। जिन्होंने अधीक्षक समेत स्टाफ कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने स्वास्थ्य अधीक्षक ब्रजेश सरोज को पूरे परिसर समेत सभी कक्षों की नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने समेत जल निकासी की ब्यवस्था को सही कराये जाने समेत मरीजों के तीमारदारों को बाहर की दवाएं व जांचे हरगिज न लिखे जाने, बहुत ही आवश्यक होने पर बाहर की जांच व दवा आदि लिखे जाने अन्यथा अथवा शिकायत मिलने की दशा से सख्त विभागीय कार्यवाही के लिए चेताया। साथ ही अस्पताल में तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित समय से तय समय तक अस्पताल में उपस्थित रह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपालगंज बृजेश सरोज, डॉ राजन, रामकुमार साहू फार्मासिस्ट, हिमांशु श्रीवास्तव मौजूद रहे।


#Fatehpur#

Comments

Leave a Comment
Search
Subscribe
Top Trending
Popular Videos
Subscription successful!