Published By SK NISHAD on | 31-Jul 2024
भारतीय टेबल टेनिस स्टार माणिका बत्रा का पेरिस 2024 ओलंपिक्स में महिलाओं के सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जापान की मियू हिरानो के खिलाफ 4-1 से हार के साथ अभियान समाप्त हो गया।
दक्षिण पेरिस एरीना में बुधवार को खेले गए मुकाबले में आठवें वरीय हिरानो ने 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
बत्रा ने पेरिस में एक ऐतिहासिक अभियान का समापन किया, क्योंकि वह ओलंपिक इतिहास में सिंगल्स में प्री-क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।
वहीं, हिरानो ने एक ग्रीष्मकालीन खेलों का रजत पदक और दो युवा ओलंपिक रजत पदक जीते हैं।
18वें वरीय बत्रा ने पिछली राउंड्स में फ्रांस की प्रीथिका पावडे और ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को हराया था। बत्रा ने टोक्यो 2020 में राउंड ऑफ 32 में ही बाहर हो गई थीं।
रात 12:30 बजे भारतीय खिलाड़ी श्रीजा एकुला शीर्ष वरीयता प्राप्त सुन यिंगशा के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगी।